तरारी/भोजपुर।

तरारी विधान सभा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार विशाल प्रशांत को कमल छाप पर मतदान करने को लेकर दलित बस्तियों में जाकर जन संपर्क किया गया। लोजपा (राम विलास) भोजपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने कहा कि लोगों के बहकावा में आकर दूसरे जगह अपना बहुमूल्य मतदान नहीं करें बल्कि विकास के लिए विशाल प्रशांत  को मतदान करें। पासवान समाज का वोट का वैल्यू अन्य पार्टियां नहीं देगी। अगर आप दूसरे दल को भी वोट देते हैं तो उन्हें विश्वास नहीं होता है कि आप उनको वोट दिए है ।वे सभी यही कहते हैं कि आप पासवान समाज के हैं,आपके नेता चिराग पासवान है।

आपका वे लोग कभी भी विकास नहीं करते हैं। इसलिए खास कर पासवान भाईयों से आग्रह है कि आप लोग अपना बहुमूल्य वोट विशाल प्रशांत को  कमल निशान पर बटन दबाकर डबल इंजन की सरकार को और मजबूत करें ताकि एनडीए सरकार मिलकर और अधिक विकास की गंगा बहा सके। पीरपैंती भागलपुर विधायक ललन पासवान ने कहा चिराग पासवान का सपनो का बिहार बनाना है उन्हें और आगे बढ़ाना है। एनडीए की सरकार आप सभी के दुख सुख के साथी है।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी