समाजसेवी सह उद्योगपति अजय सिंह ने दर्जनों गांवों में छठ व्रतियों के बीच साड़ी सेट,नारियल कलसूप सहित पूजन सामग्री वितरित


आरा(भोजपुर)।
लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत के अवसर पर पैसे के अभाव में किसी  को भी व्रत रखने में पूजन सामग्री की कमी बाधा नहीं न बने इसके लिए यह बखोरापुर निवासी समाजसेवी सह उद्योगपति अजय सिंह ने सोमवार को बड़हरा प्रखंड के कई गांव में व्रतियों के बीच साड़ी सहित पूजा सामग्री का वितरण किया। बड़हरा प्रखंड के करीब एक दर्जन गांवों में अजय सिंह और उनकी टीम ने साड़ी के साथ पूरा सेट, कोलसुप, नारियल समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि मैने बाढ़ की विभीषिका के दौरान ही मां गंगा से मनौती मांगी थी कि अगर उनका रौद्र रूप शांत हो जाएगा तो उनको मैं श्रद्धा अर्पित करूंगा लेकिन मेरे यहां बड़े भाई के निधन के कारण छठ नहीं हो रहा है।ऐसे में मैंने बड़हरा के उन तमाम छठ व्रतियों को अपनी तरफ से सहयोग  करने का निर्णय लिया।इस कड़ी में मैंने एक छोटा सा चढ़ावा मां गंगा और भगवान सूर्य को भी अर्पित कर रहा हूं।

सोमवार को बड़हरा प्रखंड के नरगदा पंचायत के सोहरा, लौहर, फरना, तुर्की, छपरा पर छोटका लौहर, सिन्हा, चन्दा, पांडेपुर, लव कुशपुर, ध्रुवटोला, लक्ष्मीपुर, मराहा, गाजियापुर, त्रिभुवनी, सोहरा, कवल छपरा आदि गांवों में छठव्रतियों के बीच वितरण किया गया। मंगलवार को बड़हरा प्रखंड के एकौना, बिंदगांवा मथुरापुर, मटुकपुर, रामपुर, बबुरा, डुमरिया, खेसराहिया, चातर आदि गांवों के व्रतियों के बीच साड़ी में नारियल, कलसूप सहित छठ पूजन में सामग्री का वितरण होगा।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी