आज होगा अंतिम कर्म,27 अगस्त को अपराधियों ने मारी थी गोली

पालीगंज।

जिंदगी और मौत से जूझ रहे सिंगोड़ी पंचायत के मुखिया सुबेदा खातून के पति शहजाद अंसारी ने आखिरकार रविवार को पटना एम्स में दम तोड़ दिया। शहजाद लालगंज सेहरा में उत्क्रमित मध्य विधालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।ज्ञात हो कि 27 अगस्त को अपराधियों ने सिंगोड़ी बाजार चौक पर शहजाद को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली गर्दन के पीछे स्पाइनल में लगने के कारण गंभीर स्थिति में  पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया था, लेकिन स्पाइनल की नसे काफी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उनका शरीर में पैरालाइसिस हो गया था।  68 दिनों तक जीवन मौत से संघर्ष करने के बाद बाद रविवार को शहजाद ने जंग हार गया और उसका मौत हो गया। मौत की खबर सुन उनके शुभचिंतकों, शिक्षकों, सिंगोड़ी पंचायत के ग्रामीण जनता में शोक की लहर दौड़ गई।
बतादें कि इस मामले में सिंगोड़ी निवासी अफरोज आलम के गिरफ्तारी के बाद दिए बयान में गोली मारने वाला शूटर फैजल उर्फ किट्टू उर्फ फैजल नियाजी का नाम आया था। वह कुख्यात उज्ज्वल सिंह गैंग का शूटर था, जिसपर पुलिस ने 25 हजार के इनाम घोषित कर यूपी तथा पटना एसटीएफ के सहयोग से नोएडा से गिरफ्तार कर 27 अक्टूबर को जेल भेजा था।


   शहजाद की मौत पर बिहार राज्य शिक्षक संघ विमल कुमार, इरफ़ान अंसारी, श्रवण कुमार, पालीगंज मुखिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार, सिंगोड़ी के पूर्व पूर्व पंचायत समिति सदस्य सलामुदीन अंसारी सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सलामुदीन अंसारी ने कहा कि शहजाद काफी मिलनसार किस्म के व्यक्ति था। उसकी मौत से सिंगोड़ी एवं यहां की जनता को काफी क्षति हुआ है। शहजाद का जनाजे की नमाज आज सोमवार 1 बजे अदा की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अशोक कुमार