
डिप्टी सीएम का नयका टोला मोड़ पर तथा मंत्री नीरज सिंह बब्लू का जीरो माइल आरा में किया गया स्वागत
आरा/जगदीशपुर(भोजपुर)।
पटना से तरारी जाने के क्रम में रविवार को जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने उन्हें फूल माला व गमछा देकर वीर कुंवर सिंह की नगरी में अभिनंदन किया। डिप्टी सीएम ने सबका अभिवादन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का अनुरोध किया।

भाजपाईयों ने बताया कि तरारी से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में प्रचार व वोट अपील के लिए तरारी जाने के क्रम में डिप्टी सीएम का नयका टोला मोड़ पर स्वागत किया गया। मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, कृष्णनाथ सिंह यादव, श्री भगवान सिंह,शिवलाल सिंह, भीम सिंह,अशोक सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा आदि भाजपाई मौजूद रहे।वहीं PHED मंत्री नीरज सिंह बबलू के तरारी जाने के क्रम में भाजपा नेता राम दिनेश यादव के जीरो माइल स्थित कार्यालय में भाजपा युवा नेता श्री यादव द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं से तरारी विधानसभा क्षेत्र का फीड बैक लिया एवं मतदाताओं के बीच जाकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी देने की बात कही। इस अवसर पर उमा कांत तिवारी उर्फ उधारी बाबा, पिंकू सिंह, कल्लू , अखिलेश यादव तपेश्वर यादव, नीरज पाल, अरविंद यादव, दीपक कुमार ,नवीन, संतोष यादव, रजनीश कुमार, रितिक कुमार, सोनू कुमार,नारायण यादव नीरज यादव, निपुल कुमार, परमेंद्र कुमार, अलगू यादव, उपेंद्र यादव,
एवं कृष्ण कुमार शामिल हुए।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी