
पटना।
पटना से सटे गौरीचक थाना क्षेत्र में देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे ग्रामीणों से लूटपाट करने का प्रयास कर रहे बदमाशों को गांव वालों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए पांच बदमाशों ने गांव वालों से लूटपाट का प्रयास किया था, हालांकि दुसरे ग्रामीण लोगों के द्वारा शोर मचाने पर वे लोग अपनी मंसूबे में सफल नहीं हो पाए. पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद हुआ है. गौरीचक के गौसपुर गांव के लोगों ने पुलिस को बताया है कि देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे कुछ लोगों को लूटपाट का प्रयास करने लगे. पीड़ित ग्रामीणों ने शोर मचाया तब उनके पीछे से लौट रहे गांव वालों ने पूरे गांव में हल्ला कर दिया, इसके बाद चारों तरफ से घेरा बंदी करके ग्रामीणों ने सभी पांच बदमाशों को पकड़ लिया.

गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पांच बदमाशों को लूटपाट करने के दौरान ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी मिला है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव