
जगदीशपुर/आरा।
उदवंतनगर प्रखंड के कोहड़ा गांव तथा खरौनी गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भाजपा नेता राम दिनेश यादव ने दुगोला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस पावन पर्व पर समृद्धि और सुख की कामना की और समाज के लिए शांति और एकता की प्रार्थना की। श्री यादव ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति की महत्ता और हमारे कर्तव्यों की याद दिलाती है। आइए हम प्रकृति की रक्षा करें और समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा दें।वहीं जगदीशपुर प्रखंड के कौरा पंचायत के मथुरापुर में गोवर्धन पूजा उपलक्ष में यादव समिति के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने दिखाया दम-खम।

दौड़ प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों ए ग्रुप में प्रथम स्थान सोनू कुमार,द्वितीय स्थान लाली कुमार, तृतीय स्थान रितेश कुमार ने पुरस्कृत किया गया। जबकि बी ग्रुप में प्रथम स्थान सुमित , द्वितीय स्थान मनीष कुमार, तृतीय स्थान प्रिंस कुमार, और सी ग्रुप में प्रथम स्थान मुकेश कुमार, द्वितीय स्थान सुग्रीम तृतीय स्थान विकास व डी ग्रुप में प्रथम स्थान रोशन कुमार, द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार, तृतीय स्थान पर शुभम कुमार और लंबी कूद में प्रथम स्थान हरे कुमार, द्वितीय स्थान लव कुमार, तृतीय स्थान शुभम कुमार, हाई जंप में प्रथम स्थान ऋषि कुमार, द्वितीय स्थान लाली कुमार, तृतीय स्थान बंटी कुमार समेत अन्य विजेता उपविजेता आए हुए सफल प्रतिभागियों को मेडल और कैफ व माला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कर्ता जिनर यादव, ऋषिकेश तिवारी, गिरजा यादव, जय राम, हरे राम यादव, धनजी यादव, शैलेंद्र सिंह, रितेश सिंह, भूटन यादव, मुन्ना यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी