बिहटा।
रविवार को बिहटा थाना में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शांति-समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में बीडीओ चंदा कुमारी,सीओ शिवम वत्स, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह,नगर परिषद के अधिकारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ छठ पूजा समिति के लोग भी शामिल थे. बैठक में आगामी त्यौहार छठ पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से सड़क की सफाई, बिजली की आपूर्ति सही रखने तथा सड़क पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर, तालाब साफ सफाई, तालाब में नाव और गोताखोर की व्यवस्था करने की बात कही गई है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से छठ महापर्व पर जारी दिशा-निर्देश को भी छठ पूजा समिति के लोगों को अवगत कराया.


बता दें कि बिहटा में छठ पूजा सूर्य मंदिर और सोन किनारे बेंदौंल गांव से लेकर परेव, पथलौटिया, अमनाबाद तक छठ पूजा का आयोजन होता है. हालांकि इस बार सोन में पानी की कमी देखी जा रही है, जिसको लेकर छठ-पूजा करने में कुछ परेशानी हो सकती है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसके अलावा तमाम छठ घाटों पर बैरीकेटिंग के साथ मेडिकल सुविधा, शौचालय निर्माण, रोशनी का प्रबंध और श्रद्धालुओं को रूकने के लिए व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर दिशा-निर्देश भी दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारीयों और बलों की तैनाती रहने के साथ-साथ उपद्रवियों से निबटने और सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाने की बात कही.

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार