
बिक्रम।
बिक्रम थाना परिसर स्थित मुल्तानी बाबा के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अब्दुल खेर के नेतृत्व में बैंड- बाजा के साथ नगर भ्रमण के पश्चात मजार पर चादरपोसी की गई तथा अमन, चैन, भाईचारा कायम रखने की दुआएं मांगी। इस अवसर पर उर्स के नेतृत्वकर्ता अब्दुल खेर ने कहा कि थाना परिसर में मुल्तानी बाबा का मजार और ब्रह्मबाबा एवं भगवान शिव का मंदिर है और इसी स्थल पर ही प्रत्येक वर्ष धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित की जाती है,आठ दिवसीय तथा पूजा अर्चना की जाती है। एकता-सद्भावना का इससे बड़ा मिसाल कहीं नहीं मिल सकता ,जहां हिंदू -मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर आयोजन में हिस्सा लेते हैं। किसी तरह का भेदभाव नहीं होता। मुल्तानी बाबा के पास सच्चे मन से जो दुआ मांगता है उसकी मुराद पूरी होती है। बताते चले की वर्षों से थाना परिसर स्थित मुल्तानी बाबा का मजार ब्रह्मबाबा के मंदिर और श्री कृष्णा की पूजा अर्चना मिलजुल कर लोग करते रहे हैं। यह पावन स्थल पूरी दुनिया को एकता और भाईचारा का संदेश देता है।
रिपोर्ट: शशांक मिश्रा