धमदाहा/पुर्णिया।

उमा कान्त सुलोचना प्रा० (आईटीआई) प्रशिक्षण संस्थान आशा नगर काली बाग में 26 अक्टूबर 2024को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कौशल दीक्षांत समारोह का (आईटीआई) प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक शरत चन्द्र झा उर्फ टुनटुन झा के अध्यक्षता में आयोजित समारोह कें मुख्य अतिथि वीर नारायण चंद्र स्नातक महाविद्यालय धमदाहा के प्रधानाचार्य प्रोफेसर गरीश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देते हुए कहा वर्तमान समय में कुशल एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा तरह-तरह की प्रशिक्षण दी जा रही है। युवाओं को आत्मविश्वास के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेना लाभकारी है। दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित हुए मौके पर संस्थान के प्रबंधक सुमन कुमार चौधरी,आईटीआई कर्मी सुभम कुमार  प्रीतम कुमार दीवारकर कुमार सहित उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार