
आरा (भोजपुर)।
जिले के ख्वासपुर थानान्तर्गत गौरा हजारी के टोला के दियरा क्षेत्र में भारी मात्रा में बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, ख्वासपुर थाना को आसूचना का सत्यापन, अभियुक्त कि गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष ख्वासपुर एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के साथ गौरा हजारी के टोला दियरा क्षेत्र पहुँचा। रात्रि होने के कारण शराब कारोबारी भागने में सफल हो गये। 1824 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अन्तर्गत दर्ज किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी