आरा (भोजपुर)।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जहानाबाद जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में  खेल भवन जहानाबाद में आयोजित त्रिदिवसीय बिहार विद्यालय बालिका भारोत्तोलन चैम्पियनशिप मे भोजपुर के खिलाडियों ने  एक स्वर्ण एव तीन रजत एक कास्य पदक जीता और U- 17 का भोजपुर उपविजेता  बना।भोजपुर जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सह प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय टीम के प्रशिक्षक  संतोष कुमार एवं जयशंकर प्रसाद  के नेतृत्व में  कि 40 किलो भार वर्ग में 70 किलो भार उठाकर सुरंगापुर संदेश  के जितेन्द्र राम के पुत्री नन्दनी कुमारी प्रथम,45 किलो भार वर्ग में धर्मपुर संदेश के धन्नजय प्रसाद कि पुत्री सोनाली कुमारी ने 83 किलो भार उठाकर रजत पदक, धन्नजय प्रसाद की पुत्री रागनी कुमारी 59 किलो भार वर्ग में 99 किलो भार उठाकर रजत पदक , मटुकपूर निवासी राणा सिह पुत्री रानी कुमारी ने 58 किलो भार उठाकर रजत पदक तथा नेकनाम टोला निवासी सतोष सिह कि पूत्री लक्की कुमारी ने55 किलो भार उठाकर कास्य पदक जीता । वही सेमरिया निवासी राजु राय के पुत्री गुड़िया कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने टीम को उपविजेता बनाने में 21 पोवाईट का महत्वपूर्ण योगदान दिया जो उपविजेता बनने में महत्वपूर्ण रहा इस तरह भोजपुर जिले के खिलाड़ियों ने अप्रत्याशीत प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 ग्रुप के पांच पदक जीतकर पहली बार U-17 का उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है।इनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमी समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय कुमार सिंह, खेल प्रेमी पुष्पेंद्र सिंह , फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम मूर्ति प्रसाद , सचिव रविंद्र चौधरी कोच विनीत गैतम , सहायक अवर निरीक्षक रंधीर सिंह, एथलेटिक्स संघ सचिव यशशवंत सिंह,डा० विकाश गुप्ता , संयुक्त सचिव अभय कुमार पांडे ने बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस बात की जानकारी संघ संयोजक कुमार विजय ने दी।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी