
बिहटा।
दीपावली और छठ पूजा में शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिहटा के नेऊरा थाना और आईआईटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।

नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बैठक में आए मुखिया पति उदय कुमार, विजय कुमार, अवधेश यादव, पूर्व मुखिया अरूण यादव, उप-मुखिया साहिल कुमार, सरपंच गुड्डू, फैसल समेत कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पूजा समिति के लोगों की बात को गंभीरता से सुनने के बाद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं एकता, प्रेम व भाईचारे के साथ खुशनुमा माहौल में त्योहार मनाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने कि अपील की साथ हीं उपस्थित पूजा समिति के लोगों से कहा कि मूर्ति स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी छठ घाट का निरीक्षण किया जा रहा है, पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारीयों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवियों से निबटने और सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी.

वहीं आईआईटी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने त्योहार को लेकर शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने पर बैठक में आए हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के लोगों के साथ गंभीरता से चर्चा करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने दीपावली और छठ महापर्व को लेकर सभी को भरोसा दिया कि क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया जाएगा ताकि सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों प्रमुख पर्व मनाया जा सके. इसके लिए सभी से सहयोग करने के लिए अपील भी किया. विदित रहें कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के पूजा अर्चना कर सकें इसके लिए सभी छठ घाटों की स्थिति, साफ-सफाई और जरूरी सुविधाओं का अवलोकन कर लिया गया है. बैठक में आए कुंजवा मुखिया अमित कुमार, लई उप-मुखिया कुश कुमार, वार्ड पार्षद 19 सन्नी कुमार, वार्ड पार्षद 20 असगर अंसारी, सरपंच जय कुमार के साथ कई जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के लोग उपस्थित रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार