
समाज में फैले अंधकार को हटाने के लिए ज्ञानरूपी दीप बनें: गुरुदेव श्री प्रेम
फुलवारी शरीफ।

पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल के छात्राओं ने दीपोत्सव पर आकर्षक रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया. विद्यालय निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि स्वक्ष पर्यावरण सुरक्षित दीपावली का संकल्प बच्चों को दिलाया गया है. विद्यालय में दीपोत्सव पर छात्रों ने रंगोली सजाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
छात्र छात्राओं ने अपने-अपने शिक्षण कक्ष के सामने पेड़ पौधों और विद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में रंगोलियां बनाकर संदेश दिया कि राष्ट्र व समाज इसी तरह रंग बिखेरते हुए एक रहें और समाज में फैले अंधकार को हटाने के लिए ज्ञानरूपी दीप बनें।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव