सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया
पटना।

राजधानी पटना के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारी शरीफ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च एवं वाहन जांच अभियान चलाया.

इससे पहले फुलवारी थाना में शांति समिति की बैठक कर दीपावली व छठ पूजा पर शांतिपूर्ण व त्यौहार तरीके से सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी ने बताया शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस टीम को मुस्तैद रखा गया है.साथ ही साथ सादे वर्दी में भी खुफिया विभाग के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.


दीपोत्सव पूजा शांति सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर फुलवारी शरीफ थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. जवानों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीम शहीद भगत सिंह चौक नया टोला राष्ट्रीय गंज हारून नगर मित्र मंडल कॉलोनी पेठिया बजार चौराहा ईसापुर खानकाह मोड़ गुलिस्तान मोहल्ला महत्त्वाना चुनौती कुआ ग्वाल टोली ईसा पूर्व बहादुरपुर हिंदूनी गोंणपुरा धुपार चक वाल्मी भूसौला दानापुर समेत सभी प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव