पटना।

बिहार में वैश्य व्यापारियों कारोबारियों की मान सम्मान और सुरक्षा को देखते हुए एससी एसटी के तर्ज पर कारोबारी थाना का संचालन शुरू किए जाने की मांग भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक प्रख्यात शिक्षाविद् पर्यावरणविद गुरुदेव श्री प्रेम ने मांग किया है. गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि उनके इस मांग पर बिहार सरकार के द्वारा पत्र भेजकर बताया गया है कि ईस दिशा में सार्थक प्रयास शुरू किया गया है.

उन्होंने बताया कि वैश्य व्यापारी कारोबारी थाना के गठन के लिए बिहार सरकार का गृह विभाग ने प्रयास शुरू किया है इसके लिए बिहार सरकार धन्यवाद के पात्र है. देश में पहली बार किसी भी सरकार ने कारोबारी थाने के लिए प्रयास शुरू किया है. विदित हो कि इस विषय को लेकर 2005 से बिहार सरकार एवं 2014 से प्रधान मंत्री जी को पत्र लिख रहा था; किन्तु बिना कारोबारी थाने का गठन किए बिना सरकार का पूरा मन स्पष्ट नही हो पाएगा.आशा है सरकार चुनाव के पूर्व इसे अल्मीजामा पहनाएगी.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव