
आरा (भोजपुर)।
एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी बाली सोनवर्षा में पांच दिवसीय फाइनल खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर नंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची टीमों के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। क्रिकेट के अलावे बैडमिंटन, कबड्डी,वॉलीबॉल, स्लो साइकिल रेस, चेयर रेस, स्पून रेस, मैथ रेस,थ्रो, कैरम बोर्ड, चेस इत्यादि के साथ साथ पेंटिंग, सिंगिंग, स्पीच एंड डांस की प्रतियोगिताएं सहित 42 प्रकार को प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रजत पदक एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता समापन दौड़ के सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन में विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर नंद कुमार सिंह ने बताया कि खेल भी पढ़ाई का एक अभिन्न हिस्सा है खेलने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ बच्चों में कुछ नया तथा कुछ अलग करने की प्रतिभाएं जागृत होती है।अतः हम अपने विद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अलावे अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी समय समय पर आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने जीवन में एक नया मुकाम हासिल कर सके इसके लिए हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक सदैव बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते हैं।कार्यक्रम में खेल शिक्षक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार एवं संतोष कुमार ने निभाई तथा सभी खेलों के समन्वयक की भूमिका विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश कुमार ने निभाई।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया।मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी गैर-शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी
