पटना।

शुक्रवार को प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कर सबको चकित कर दिया.सभी छात्राओं ने अनुशासित एवं उत्साह पूर्वक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह और पर्यावरण संरक्षण पर छात्राओं ने पेंटिंग बनाया.

इस विशेष मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने रंगों द्वारा अपनी कला के भाव को चित्र बनाकर विश्व कलाकार दिवस में अपनी भूमिका निभाई. शिक्षिका नीतू शाही ने स्टूडेंट्स को कला व कलाकार का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि चित्रकला एक ऐसी कला है, जिसमें बच्चे मंत्र मुग्ध होकर अपना हुनर दिखाता है. प्रतिभागी विद्यार्थियों के चित्रों की प्रशंसा की व उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवसरों पर विद्यार्थी अपनी रुचिकर भूमिका का कला के रूप में प्रदर्शन करते हैं जिनसे उनका बौद्धिक व रचनात्मक विकास होगा.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव