
पालीगंज
पटना जिले के दुल्हिनबाजार प्रखण्ड अंतर्गत उलार गांव स्थित प्रसिद्ध द्वापरकालीन ओलर्क सूर्य मंदिर परिसर में कार्तिक छठ पर्व की तैयारी को लेकर गुरुवार को पालीगंज एसडीओ के अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक के दौरान एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने कहा कि आगामी 5 नवम्बर को नहाय खाय के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय कार्तिक छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी। जिसका समापन 8 नवम्बर को उदयीमान सूर्य के अर्घ्य के साथ होगा। वही बैठक के दौरान छठ पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओ तथा व्रतीयों की सुविधाओं को लेकर मंदिर के आसपास 20 चापाकल, पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालयों, उचित लाइटिंग, चिकित्सा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित तालाब के चारो ओर रास्ते की बेरिकेटिंग कराई जाएगी। वही अर्घ्य के समय तालाब में एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। पूरे छठ पर्व के दौरान निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। वाहन पार्किंग की व्यवस्था अछुआ गांव स्थित पीएनके कॉलेज व लाला भदसारा गांव स्थित बगीचा में किया जाएगा।

ड्रोन कैमरे से भिड़ की निगरानी की जाएगी। जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाई जाएगी। कंट्रोल रूम तथा चेंजिंग रूम की ब्यवस्था होगी। मंदिर परिसर तथा मंदिर के आसपास में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। तालाब में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाएगा। एसडीओ ने सम्बन्धित जिम्मेदारियां सौंपी। मंदिर के महंत सह संरक्षक श्री अवध बिहारी दास जी महाराज ने बताया कि कार्तिक छठ पर्व को लेकर राज्य ही नही देश के कोने कोने से लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहां जुटते है। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है। वही दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि अभीतक यहां भारी संख्या में भीड़ जुटने की संभावनाओं के मद्देनजर सारी तैयारी समय से पूर्व कर ली जाएगी।

मौके पर एसडीपीओ2 उमेश्वर चौधरी, अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज के उपाधीक्षक आभा कुमारी, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार, बीडीओ पंकज दीक्षित, सीओ श्वेता सिन्हा, पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अरबिंद कुमार सुमन, प्रमोद अवतार चन्द्रवंशी,पवन कुमार,शशिभूषण शर्मा व शिवजी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता रिपोर्ट पिंटू कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट अशोक कुमार