
कुर्था/अरवल।
दीपावली व छठ पर्व को लेकर कुर्था थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं कुर्था क्षेत्र के जनता को दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि अगर कोई स्थान संवेदनशील हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी। साथ में पुलिस आप लोग सेवा में हमेशा तत्पर पर रहेगा है। वही उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व में नशेड़ीयों एवं जुगेड़ियों पर खास नजर रहेगी, किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें। इस मौके पर समाजसेवी खेमकरण राय, पूर्व मुखिया पति आफताब आलम उर्फ मुन्ना, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन यादव, जमालुद्दीन अंसारी, सुनील यादव समेत कई बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार