परिवार में खुशी का माहौल

पटना में आयोजित पटना शाइनिंग आइकॉन 2024 में बिहटा की रहने वाली बेटी ने मिस पटना 2024 का खिताब जीता है। मिस पटना 2024 के रूप में ख्वाहिश शर्मा को विजेता घोषित होते ही परिवार में खुशी का माहौल है।

ख्वाहिश शर्मा मूल रूप से बिहटा की रहने वाली है, पिता संजय कुमार और माता रिया सिंह काफी खुश है। बेटी को खिताब मिलने के बाद परिवार में अलग ही माहौल दिख रहा है। मां का मानना है की बेटी का जो सपना था वह आज पूरा हुआ ऐसे ही बेटी आगे बढ़ते रहे। वही संजय शर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं और परिवार का भरण पोषण करते हैं जबकि मां हाउसवाइफ है और घर का काम में लगी रहती है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार