कुर्था/अरवल।

कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कोदमरई पंचायत अंतर्गत पैनाठी गांव में तालाब के किनारे 451600 रुपये की लागत से छठ सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि मुझे प्रखंड प्रमुख के रूप में लोगों ने चुनाव किया है मैं प्रखंड क्षेत्र में विकास करूंगी किसी काम के लिये पीछे नही हटुंगी।

पंचायत समिति सदस्या तस्वीन प्रवीण ने कहा कि इस तालाब में छठ सीढ़ी घाट निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वही क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सीढ़ी घाट निर्माण होने से आगामी छठ पूजा में क्षेत्र के छठ व्रतियों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत इसका निर्माण स्थानीय पंचायत समिति तस्बीन प्रवीण के द्वारा कराया गया है। इस मौके पर रंजय सिंह, समाजसेवी टुनटुन कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार