नवादा।

नवादा में कलियुगी माता-पिता ने खुद के द्वारा कुकर्म के बाद जन्मे नवजात को झाड़ी में फेंक दिया, जिसे स्थानीय लोग देखकर हतप्रभ हैं . यह घटना जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सोरहा गांव जाने वाली मोड़ के पास की है, जहां एक नवजात बच्चा झाड़ी में फेंका हुआ मिला. जब स्थानीय लोग नवजात बच्चे का शव झाड़ी में पड़ा देखा तो भीड़ इकट्ठा हो गया. बच्चे को झाड़ी में पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गई. सभी लोग कलियुगी माता-पिता और आसपास के निजी नर्सिंग होम को इस कुकर्म का दोषी बता रहे हैं.

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि अवैध संबंध में नाजायज बच्चा को किसी निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी कराने के बाद फेका गया है. गोविंदपुर में दर्जनों ऐसे निजी नर्सिंग होम है ,जहां ऐसे घृणित कार्य बेरोकटोक हो रहे हैं .विभागीय अनदेखी के कारण फर्जी तरीके से खुले कई नर्सिंग होम में अबॉर्शन, प्रसव एवं बड़े -बड़े ऑपरेशन तक कर दिया जाता है. ताज्जुब तो तब होता है कि अप्रशिक्षित चिकित्सक और नर्स द्वारा ऐसे काम किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस तरह के निजी नर्सिंग हो को बंद कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है.

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार