आरा (भोजपुर)।
जिलाधिकारी,भोजपुर कीअध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई।इस बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जो मुख्यतः विद्युत विभाग,समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,जीविका,स्वास्थ्य विभाग, योजना विभाग, डीआरसीसी, कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि से संबंधित थे।जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान एवं प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम का काम अविलंब प्रारंभ करने हेतु बीडीओ, बीपीआरओ,मनरेगा,पीओ कोनिर्देश दिया गया।समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के क्रम में कबीर अंत्येष्टि योजना एवं UDID कार्ड के निर्माण की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी योजना का कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थपित करते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्त किया जाए। डीएम ने पंचायती राज पदाधिकारी से  पंचायत सरकार भवन का निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही भवन निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर इसे अविलंव पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निदेश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम ससमय पूर्ण किया जाए। एवं जिस क्षेत्र में स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों को गुमराह कर अफवाह फैलाई जा रही है उसे चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाय। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा’ योजना में लंबित फॉर्म को अविलम्ब निष्पादित करने हेतु निदेश दिया गया। डीएम ने गठित धावा दल को निरंतर कार्य करने का निदेश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,नगरआयुक्त, जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पदा०,सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी