
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय रमना मैदान के समीप स्थित जयप्रकाश स्मारक पर शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध के खिलाफ बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता शहर की महिला रंगकर्मी उषा पांडे और संचालन समाजिक कार्यकर्ता व रंगकर्मी अशोक मानव ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की इस आंदोलन को चरणबद्ध आरा शहर में चलाया जाएगा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि मंगलवार को काला पट्टी बांध कर जिलाधिकारी एंव आरक्षी अधीक्षक से ज्ञापन सौंपा जायगा। वहीं 23 अक्टूबर को संध्या 5 बजे जयप्रकाश स्मारक से सुभाष चन्द्र बोस स्मारक तक जुलूस निकाला जाएगा।इस बैठक में प्रमुख लोग शामिल लोगों में अशोक मानव , अधिवक्ता अनिल सिंह, संजय पाल, बम ओझा, अनिल तिवारी,दीपू, मनोरंजन पाठक,उषा पांडे,आरती राय, निशा खातून, चैतन्य निर्भय, किशन सिंह, सुशील सिंह, रतन कुमार,भोला भट्ट, लडू भपाली, कर्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, मनोज मीत, पंकज भट्ट, सोनू कुमार,आदि थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी