आरा (भोजपुर)।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -जिला पदाधिकारी भोजपुर की अध्यक्षता में तरारी विधानसभा उप निर्वाचन 2024  हेतू ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेंडेमाईजेशन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष /सचिव के उपस्थिति  में किया गया।  प्रथम रेंडेमाईजेशन के उपरांत भौतिक रूप से  मतदान में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम/वीवीपैट निर्वाची पदाधिकारी को हस्तगत कराने हेतू आवश्यक कार्रवाई ईवीएम कोषांग द्वारा की जाएगी।साथ ही मूल मतदान केंद्र का संशोधन एवं सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव पर विचार विमर्श हेतू मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष /सचिव के साथ बैठक आहूत की गई। विदित हो कि तरारी विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में कुल 331 मूल मतदान केंद्र है।तरारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मूल मतदान केंद्र में  संशोधन हेतू कोई प्रस्ताव नहीं है।मतदान केंद्र संख्या 176 में 1500 से अधिक निर्वाचक निर्वाचक रहने के कारण उसी भवन परिसर में एक सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव तैयार किया गया।उक्त प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन हेतू निर्वाचन विभाग बिहार पटना को भेजा जाएगा।अनुमोदनोपरांत मतदान केंद्र के सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी