आरा (भोजपुर)

एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी बाली सोनवर्षा में आज पांच दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के रूप में हुआ। समारोह का शुभ उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत विद्यालय के खेल मैदान पर  सभी हाउस की टीम जैसे संस्कार हाउस, प्रेरणा हाउस, परिवर्तन हाउस,सृजन हाउस, अविष्कार हाउस एवं ध्वनि हाउस के कमांडरों ने हाथों में विद्यालय का ध्वज लेकर आगे-आगे चलकर ड्रम बीट पर मार्च पास्ट करते हुए खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किए।‌तत्पश्चात विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के जयघोष के साथ ही आज के खेलों का आगाज हुआ।

इस प्रतियोगिता में कुल 42 प्रकार के खेल आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, 100 मी रेस, 200 मी रेस, 500 मी रेस, सुई धागा रेस, स्पून रेस,मैथ रेस,स्लो साइकिल रेस, लम्बी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो,कैरमबोर्ड, शतरंज के साथ- साथ ग्रुप डिस्कशन, डिबेट्स, स्पीच कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन, एकल संगीत, युगल संगीत, एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राएं भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उद्घाटन सत्र के दौरान उद्घाटन दौड़-प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें सचीन कुमार कक्षा 7-A ने प्रथम स्थान, प्रेम राज कक्षा 8-B द्वितीय स्थान तथा मुन्ना शर्मा कक्षा 6-B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा 1151/- रुपए का नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1051/- रुपए का नगद पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 951/- रुपए की नगद राशि प्रदान करने की घोषणा की गई।कार्यक्रम में खेल शिक्षक की भूमिका विद्यालय के खेल शिक्षक दीपक कुमार एवं संतोष कुमार, समन्वयक की भूमिका साइंस टीचर मुकेश कुमार, गीत संगीत एवं नृत्य के लिए संगीत शिक्षक आजाद कुमार भारती, ड्राइंग कंपटीशन के लिए कला शिक्षक धीरेंद्र नाथ तिवारी ने अपनी भूमिका निभाई।सभी खेलों में सहयोगी के रूप में रितेश कुमार, रोहित कुमार प्रसाद, शंकर दयाल सिंह, राजेश्वरी शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सभी खेलों की फाइनल प्रतियोगिता 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित होगी तथा उसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं समेत अन्य सभी गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी