
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय नवादा थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व दो अपराधकर्मी एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा कातूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बुधवार के संध्या गश्ती के क्रम में शाम सात बजे आरा-पिपरहिया रोड में बहीरो गैस एजेंसी के पास पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पिपरहिया गाँव की ओर से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो लड़के के द्वारा पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख मोटरसाईकिल को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसके कारण मोटरसाईकिल असंतुलित होकर सड़क के किनारे गिर गया।लेकिन पुनः दोनों लड़के उठकर तेजी से पिपरहिया गाँव की ओर भागने लगे। भागने के क्रम में एक लड़का के द्वारा अपने कमर से एक पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस निकालकर सड़क के किनारे गिरा दिया गया। पुलिस टीम के सहयोग से दोनों लड़के को पकड़ लिया गया और सड़क के किनारे से उनके द्वारा गिराया गया एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। साथ ही 2 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद इनके मोबाइल के वाट्स एप को खंगालने के बाद कई लोगों के मैसेज को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू कुमार, पिता नंद कुमार यादव, मोहल्ला बहीरो यादव टोला एवं बबलू कुमार उर्फ रवि यादव,पिता राधा मोहन सिंह, ग्राम पिपरहिया, थाना-मुफसिसल, जिला भोजपुर के का निवासी है।इन दोनों के खिलाफ नवादा थाना में दर्ज किया गया।
भोजपुर ब्यूरो: अनिल कुमार त्रिपाठी