
तरारी विधान सभा उप-चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी भी उतारेगी अपना उम्मीदवार
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर के तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना घोषित होने के पूर्व ही जन सुराज पार्टी ने अपना उम्मीदवार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह के नाम घोषित कर दिया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘मैंने बिहार की जनता को आश्वस्त किया है कि मैं ऐसा उम्मीदवार दूंगा, जिसे देख बिहार के लोगों को लगेगा कि उसी के बीच का उम्मीदवार है। मैंने तरारी से जो उम्मीदवार बनाया है, वो बिहार के लिए गौरव हैं। पूरे बिहार से ऐसे हीं उम्मीदवार उतारूंगा, जो बिहार को बदलने में पूरी ताकत लगाएंगे। अगर 243 विधानसभा सीट पर एक भी उम्मीदवार इनसे ज्यादा प्रतिभाशाली होगा तो मैं खुद उसका समर्थन करूंगा।चाहे वो किसी भी पार्टी का हो।नाम के एलान के बाद लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने कहा कि अबतक समाज से लिया है और देश के लिए किया है। अब समाज के लिए कुछ विशेष करने का वक्त आ गया है। इसी विश्वास के साथ चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की घोषणा की थी।नाम के एलान के बाद लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह ने कहा कि अबतक समाज से लिया है लेकिन अब समाज के लिए कुछ करने का वक्त आ गया है। इसी विश्वास के साथ चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला लिया है।इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने कहा कि मैं बिहार को आगे बढ़ाने में प्रशांत किशोर के अभियान के साथ जुड़ गया हूं, पूरी ताकत से मैं काम करूंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी