
कुर्था/अरवल।
कुर्था थाना क्षेत्र के मेरोगंज गांव निवासी असम में सूबेदार पद पर तैनात शहीद अमरेश कुमार का पार्थिक शव आते ही गांव मे मातम छा गया भारत माता की जय कि नारे से पूरे गांव गूंज उठा शव को देखने के लिए हर व्यक्ति में एक लालसा जाग उठी थी अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। 12 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई इसके बाद जमीन पर गिर गए बेहोश हो थे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया रहा चिकित्सको ने अमृत घोषित कर दिया था। अमरेश कुमार का पार्थिव शरीर सेना द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया। सैनिक को माल्यार्पण और अंतिम सलामी देकर पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई। शहीद अमरेश कुमार अपने पत्नी और दो बेटी एक बेटा को छोड़ गए हैं।

अंतिम संस्कार में जहानाबाद संसद व कुर्था विधायक और प्रशासन के अधिकारी,और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार