फुलवारी शरीफ।
हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के यौम-ए-पैदाइश के मुबारक मौके पर फुलवारी शरीफ में लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्याम रजक, नगर सभापति आफताब आलम, वार्ड पार्षद मो. मिन्हाज समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और लंगर ग्रहण किया।
लंगर-ए-आम कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी लोगों ने आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के माहौल में एक साथ बैठकर लंगर का आनंद लिया, जिससे सामाजिक एकता और आपसी मेल-जोल का संदेश प्रसारित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्याम रजक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूत करना है। उन्होंने सूफी संतों के विचारों को आत्मसात करने पर जोर देते हुए कहा कि उनके संदेश आज के दौर में भी समाज को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं।
इस आयोजन का सफल संचालन वार्ड संख्या 11 की पार्षद सीमा परवीन के प्रतिनिधि मो. टिंकू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति, भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का वातावरण बना रहा, जिसे लोगों ने सराहा।

अजीत कुमार की रिपोर्ट