पटना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद संपतचक के कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक झंडोत्तोलन किया गया। मुख्य पार्षद अमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय समाजसेवियों, कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता के प्रतीक जयप्रकाश सिंह को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह पहल समारोह का विशेष आकर्षण रही। इसके अलावा अपने कार्य के प्रति सजग पांच अन्य सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य पार्षद अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए केवल सफाई कर्मियों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही स्वच्छ और सुंदर संपतचक का सपना साकार किया जा सकता है। नगर परिषद स्वच्छता के प्रति जागरूक नागरिकों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी।
कार्यक्रम में उप मुख्य पार्षद निशा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन कुमार, वार्ड पार्षद राकेश कुमार, अजय कुमार, सतीश कुमार, विक्की कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, राजा जनक, पप्पु यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा समाजसेवी नागेंद्र सिंह, ऋषभ राय, रमेश प्रसाद, रविंद्र पासवान, तेजन प्रसाद, अनिल सिंह, हर्ष सिंह, विजय यादव, ज्योति प्रकाश, अरविंद जवाहर, झिंगन मांझी, संदीप यादव, मनोज यादव, निखिल सिंह, पवन सिंह, रौशन कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।