
बिहटा।
आईआईटी पटना परिसर का केंद्रीय विद्यालय सोमवार को देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही उत्साह और उमंग का माहौल था। राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ ही समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने सधे कदमों से मार्च पास्ट कर अनुशासन और एकता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पक्ष बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां रहीं। कहीं नन्हे छात्र ‘मेड इन इंडिया’ की झलक दिखा रहे थे तो कहीं देशभक्ति नृत्य और अभिनय के जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता उभर कर सामने आई। देशप्रेम से जुड़े गीतों पर आधारित कार्यक्रमों ने दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों के ओजस्वी भाषणों ने संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की सार्थक याद दिलाई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझने और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ मिठाई वितरण किया गया। शिक्षक, अभिभावक और छात्र पूरे कार्यक्रम के साक्षी बने और देशभक्ति के भाव के साथ लौटे। 🇮🇳


ब्यूरो रिपोर्ट
