सम्पतचक/पटना।
बैरिया सूर्य मंदिर परिसर के समीप बिजली पावर सब स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को नगर परिषद बैरिया के अध्यक्ष अमित कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने 19 जनवरी 2026 को स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी अध्यक्षता में किसी भी प्रकार की भूमि अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया न तो शुरू हुई है और न ही की गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष ने ऐसी खबरों को पूरी तरह भ्रामक, तथ्यहीन और जनहित को भ्रमित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का अधिकार कानूनन अंचलाधिकारी (CO) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के पास होता है। कोई भी जनप्रतिनिधि या नगर परिषद अध्यक्ष अकेले भूमि अधिग्रहण नहीं कर सकता।
अमित कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर परिषद की ओर से सम्राट अशोक भवन की जमीन का केवल ऑन-पेपर निरीक्षण किया गया था, जो कि संभावनाओं के आकलन के लिए था, न कि किसी आधिकारिक अधिग्रहण की प्रक्रिया का हिस्सा। इस संबंध में सभी प्रमाणित और वैध दस्तावेज नगर परिषद के पास सुरक्षित हैं।
उन्होंने बिना सत्यापन के सोशल मीडिया पर खबरें फैलाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी अफवाहें जनता में अनावश्यक डर और भ्रम पैदा करती हैं। नगर परिषद अध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की सूचना पर विश्वास करने से पहले केवल आधिकारिक और विश्वसनीय स्रोतों से पुष्टि अवश्य करें।
अंत में नगर परिषद की ओर से दोहराया गया कि क्षेत्र में होने वाले सभी भूमि एवं विकास संबंधी कार्य पूर्णतः विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत ही किए जाते हैं और किसी भी तरह का भूमि अधिग्रहण केवल सक्षम और अधिकृत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ही संभव है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट