बिहटा/पटना। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2026 की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव निवासी अमर कुमार अपने भाइयों के साथ मिलकर मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री में संलिप्त है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के निर्देशन में बिहटा थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने मौदही गांव स्थित अमर कुमार के घर पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही अमर कुमार अपने भाइयों के साथ भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के घर से 78.85 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा/स्मैक), 02 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 03 मोबाइल फोन और 2510 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमर कुमार उर्फ सिपाही (28 वर्ष), मुकेश कुमार (24 वर्ष) और मुन्ना कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई हैं और मौदही गांव, थाना बिहटा के निवासी हैं।
इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटी एसपी पश्चिमी, भानु प्रताप सिंह ने बताया—
“पटना पुलिस लगातार मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा थाना पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामग्री से यह स्पष्ट है कि ये लोग नशे के कारोबार में सक्रिय थे। इस मामले में आगे भी जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने बरामद सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बिहटा थाना पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट