मनेर/पटना।

मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के पास बीते रात्रि में पूर्व के विवाद को लेकर आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने एक कार ड्राइवर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। हालांकि गोलियां कार पर कई जगह लगने से काफी क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस घटना में कार के ड्राइवर बाल – बाल बच गया है।
गोलीबारी की घटना के बाद से सभी अपराधी मौके से फरार है। गोलीबारी की घटना के दौरान दुर्गा पूजा के भीड़ भाड़ में भगदड़ मच गई। लोगों ने इधर-उधर भाग कर किसी तरह अपनी अपनी जान बचाई। गोलीबारी के घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि दुर्गा पूजा होने के बाद काफी संख्या में कई जगह पर पुलिस बल तैनात थी, लेकिन यह गोलीबारी की घटना कैसे हुई, एक ओर दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस सुरक्षा बल तैनात और पुलिस हर जगहों पर है तो सुरक्षा के बावजूद कैसे ये घटना हुई। यह सवाल पुलिस प्रशासन पर खड़ा हो रही है। इस गोलीबारी और भीड़भाड़ होने के कारण कई लोगों की जान भी जा सकती थी। ड्राइवर की पहचान गोरैया स्थान के रवि कुमार के रूप में की जा रही है। ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को लेकर पूरी तरह से ड्राइवर सहमा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने पूरे दल-बल के साथ मौके वरदात पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से एक पिलेट (कारतूस का अग्रभाग) बरामद किया गया है। घटना में तीन नामजद एवं अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट