
फुलवारी शरीफ। पटना पुलिस ने रविवार को नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 पुड़िया स्मैक, चार मोबाइल फोन और 450 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गायत्री नगर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर चारों आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 7.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार (पिता– भुनेश्वर प्रसाद, ग्राम रामकृष्ण नगर), रवि कुमार (पिता– सुरेश साव), आकाश कुमार (पिता– मनोज शर्मा) और अमित कुमार (पिता– अमीन मांझी, ग्राम कुरथौल, थाना परसा बाजार) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बनेगा। पुलिस ने आम लोगों से नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
