
नालंदा।
हरनौत प्रखंड के चेरो ओपी थाना क्षेत्र में हुई धान चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन के साथ भारी मात्रा में धान, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना 30 दिसंबर की रात की है, जब नंदाबिगहा गांव निवासी किसान सतीश कुमार के खलिहान में रखे धान के ढेर से अज्ञात चोरों ने धान की चोरी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही चेरो ओपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। उनके नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।
तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने चेरो निवासी रामबली मिस्त्री का पुत्र रवि कुमार पिकअप चालक और रामदेव यादव का पुत्र छोटू कुमार वहीं बेना थाना के खरूआरा गांव निवासी दिनेश सहनी का पुत्र रवि कुमार और टुनटुन यादव का पुत्र अनन्त कुमार उर्फ आनंद कुमार उर्फ छोटू कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यही गिरोह 15 दिसंबर को बेना थाना क्षेत्र से 42 बोरा धान की चोरी में भी शामिल था, जिसमें “महाकाल” लिखी पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था।
छापेमारी में चेरो, बेना और कल्याणबिगहा थाना के अधिकारियों के साथ डीआईयू टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने कुल 77 बोरा धान, 10 हजार रुपये नकद, एक पिकअप वाहन और चार स्मार्टफोन बरामद किए हैं।
इस संबंध में बिहार शरीफ एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि “पुलिस ने सटीक सूचना और टीमवर्क के बल पर धान चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।”
धान चोरी के खुलासे से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है और चेरो थाना पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट
