पटना में सोमवार की शाम एक बार फिर अपराध का साया गहराता नजर आया, जब शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने लोगों को सहमा दिया। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले अमन शुक्ला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अमन अपने परिवार के साथ पटना में रह रहा था और सोमवार को बच्चे के इलाज से जुड़ी जरूरत के लिए घर से निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमन शुक्ला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह वर्ष 2020 में पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी बैंक लूट के मामले में आरोपी रह चुका था। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी या आपराधिक गिरोहों के बीच टकराव हो सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट