
बिहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या, लूट और मोटरसाइकिल चोरी के अलग-अलग मामलों के चार फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
हत्या के मामले में रानी तालाब थाना क्षेत्र के पतूत गांव निवासी गौतम कुमार यादव और उनकी पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार किया गया है। लूट कांड में बिहटा थाना क्षेत्र के बिष्णुपुरा गांव निवासी ऋतिक कुमार को हिरासत में लिया गया। वहीं, बाइक चोरी के आरोपी सहवाजपुर निवासी अक्षय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्त लंबे समय से फरार थे और विभिन्न गंभीर मामलों में वांक्षित थे। गुप्त सूचना के आधार पर किए गए छापेमारी अभियान के दौरान उन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट
