पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी दानापुर–बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को लेकर पिछले कई महीनों से पटना जिले के बिहटा क्षेत्र में हलचल बनी हुई है। पटना–बिहटा–आरा के बीच लगातार बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस परियोजना के तहत एनएचएआई द्वारा शिवाला चौक से कन्हौली तक सड़क निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया, जिसके कारण 18 दिसंबर 2025 से 15 जुलाई 2026 तक इस मार्ग पर वाहनों के पूर्ण प्रतिबंध का फैसला लिया गया था। प्रशासन का तर्क था कि निर्माण कार्य को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए यह जरूरी है। हालांकि स्कूल–कॉलेजों को ध्यान में रखते हुए सीमित समय के लिए शैक्षणिक वाहनों को छूट दी गई थी, फिर भी 13 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बंद होने से आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों की मुश्किलें तेजी से बढ़ने लगीं।

सड़क बंद होने के फैसले के बाद कन्हौली बाजार से लेकर शिवाला चौक तक स्थित दुकानदार, व्यापारी, पेट्रोल पंप संचालक और फैक्ट्री मालिकों में नाराज़गी खुलकर सामने आई। इस मार्ग पर कई बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान, 6–7 पेट्रोल पंप और औद्योगिक इकाइयाँ स्थित हैं, जिनका कारोबार सीधे यातायात पर निर्भर है। व्यापारियों का कहना था कि अगर लंबे समय तक सड़क बंद रही तो व्यापार चौपट हो जाएगा और रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित होगी। इसी नाराज़गी के बीच व्यापारियों और दुकानदारों ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, पटना के जिलाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। इसके बावजूद तत्काल कोई ठोस राहत नहीं मिलने पर मंगलवार को कन्हौली बाजार में व्यापारियों और आम लोगों ने बैठक कर विरोध दर्ज कराया और आगे की रणनीति तय करने की बात कही।
लगातार विरोध और जन दबाव को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने अपने फैसले में आंशिक संशोधन करते हुए बड़ी राहत की घोषणा की है। जिला पदाधिकारी, पटना के निर्देशानुसार जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिवाला से कन्हौली के बीच अब प्रातः 07:30 बजे से रात्रि 07:30 बजे तक ट्रैफिक संचालन की अनुमति दी जाएगी, जबकि रात्रि 07:30 बजे से प्रातः 07:30 बजे तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से दिन के समय व्यापार और आम जनजीवन को राहत मिलेगी, वहीं रात के समय निर्बाध रूप से निर्माण कार्य भी जारी रह सकेगा। माना जा रहा है कि इस संतुलित फैसले से एक ओर दानापुर–बिहटा एलिवेटेड रोड का काम तय समय में पूरा होगा, तो दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों की परेशानियां भी काफी हद तक कम होंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट