
पटना।
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में रंगदारी और अवैध कब्जे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेली रोड छोटी रुकनपुरा निवासी सुशील कुमार उर्फ मिक्की कुमार ने बंटी उर्फ सुजीत कुमार पर ₹12 लाख की रंगदारी मांगने, जमीन की चारदीवारी तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि कुरकुरी मौजा में उनकी दो कट्ठा सात धुर जमीन है, जिसकी चारदीवारी कराई गई थी। आरोप है कि 15 दिसंबर को बंटी उर्फ सुजीत कुमार उनके पास आया और ₹12 लाख रंगदारी की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने चारदीवारी तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचा और जमीन की बाउंड्री तोड़कर पीड़ित को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि बंटी खुलेआम कहता है कि थाना पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, क्योंकि उसका बड़े-बड़े लोगों से उठना-बैठना है। इस धमकी से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है।
पीड़ित सुशील कुमार उर्फ मिक्की, स्वर्गीय अयोध्या सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने फुलवारी शरीफ थाना में आवेदन देकर मामले में त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
