
पटना।
संपतचक प्रखंड के दो पैक्स क्षेत्रों—सोना गोपालपुर और बैरिया कर्णपुरा—में 16 दिसंबर को हुए पंचायत कृषि सहकारी समिति (पैक्स) चुनाव के नतीजे देर रात घोषित कर दिए गए। घोषित परिणामों में सोना गोपालपुर से उदय कुमार और बैरिया कर्णपुरा से अजय कुमार ने जीत दर्ज की। नतीजे आते ही दोनों क्षेत्रों में समर्थकों ने ढोल-बाजा, फूल-मालाओं और विजय जुलूस के साथ जश्न मनाया।
सोना गोपालपुर पैक्स में मुकाबला बेहद कांटे का रहा। यहां उदय कुमार को कुल 586 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेश कुमार सिंह को 543 वोट मिले। इस प्रकार उदय कुमार ने मात्र 43 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
वहीं बैरिया कर्णपुरा पैक्स में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, हालांकि जीत का अंतर बड़ा रहा। अजय कुमार को 1,864 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मंतोष कुमार को 1,024 मत प्राप्त हुए। अजय कुमार ने 840 मतों के अंतर से विजय दर्ज की।
परिणाम घोषित होते ही विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच विजय जुलूस निकाले गए और फूल-मालाओं से विजेताओं का स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया।
संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनुज्ञा कुमारी ने बताया कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए गए। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।
बीडीओ अनुज्ञा कुमारी ने कहा, “स्थानीय स्तर पर पैक्स चुनावों का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन हमारी प्राथमिकता है। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि वे समुदाय के हित में कार्य करेंगे।”
उन्होंने बताया कि दोनों विजेता उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए गए हैं।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
