
पटना। रामकृष्ण नगर थाना के थानाध्यक्ष और 2009 बैच के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार का शनिवार रात हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया, जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक और स्तब्धता का माहौल है। लगभग 50–55 वर्ष के संजीव कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे और अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ छवि के लिए जाने जाते थे।
शनिवार रात करीब नौ बजे ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तेज सीने के दर्द की शिकायत के बाद सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत आनंद फनन स्थित पारस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने करीब तीन घंटे तक अथक प्रयास किया, लेकिन वे उनकी जान नहीं बचा सके। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि मौत हार्ट अटैक से हुई।
सीडीपीओ पटना सदर-2 रंजन कुमार ने भी उनके निधन की पुष्टि की। घटना की खबर मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना सहित पटना पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। थाना परिसर में मातम पसरा है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूत्रों के अनुसार पारस हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के लिए शव को आईजीआईएमएस भेजा जाएगा। इसके बाद पुलिस लाइन में एसएसपी, आईजी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। सम्मानपूर्ण अंतिम औपचारिकताओं के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
संजीव कुमार की अचानक हुई मौत ने विभाग को गहरे सदमे में डाल दिया है। साथी अधिकारी उन्हें एक समर्पित, नेक और कर्मठ पुलिस अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
