
गीधा (भोजपुर)।
कोईलवर प्रखंड के ग्राम बीरमपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालकों के द्वारा बीरमपुर, सोनघट्टा, पुरदिलगंज एवं आसपास के आम एवं भोले भाले लोगों के द्वारा जमा किए गए पैसा को बैंकों में जमा नहीं करने, उनके पासबुक को जानबूझकर गलत मंशा से अपने पास रखने, उनके जमा पर्ची के साथ छेड़छाड़ करने, उनके जमा पर्ची में अकाउंट नंबर एवं सीएसपी कोड को अंकित करने में जान बूझकर छेड़छाड़ करने एवं काफी लोगों के साथ जालसाजी एवं धोखाधड़ी कर लाखों रुपए के गबन करने के आरोप में प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त मुन्ना प्रसाद पिता खदेरन प्रसाद उर्फ विजय प्रसाद, कृतपुरा थाना गीधा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस इस कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी