
फुलवारी शरीफ।
संविधान के स्थापना दिवस के अवसर पर अधपा अंबेडकर चौक पर संविधान के सिला पट को फूल-मालाओं से सजाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण किया गया. भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड शरीफा मांझी, मंटु साह, देवी लाल पासवान, ललीन पासवान, राजद के पंचायत अध्यक्ष नौलेश कुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
सभा में भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बोट चोरी और सरकारी धन के दुरुपयोग से बनी है और दलितों के घरों पर बुलडोजर हमले शुरू किए गए हैं. उन्होंने बुलडोजर राज्य के खिलाफ संघर्ष तेज करने और संविधान व लोकतंत्र बचाने का आह्वान किया.
अजीत यादव की रिपोर्ट
