फुलवारी शरीफ।

रानीपुर मोड़, पेठिया बाजार स्थित प्रिंस किराना दुकान से एक युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया. दुकानदार के अनुसार, करीब 15–16 वर्ष का युवक, नीली जींस और लाल शर्ट पहने, दुकान में दाखिल हुआ. जब दुकान में कोई नहीं था, तब उसने काउंटर पर रखा मोबाइल उठाकर आराम से बाजार में निकल गया.

पूरा वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें युवक का चेहरा पूरी तरह स्पष्ट दिखाई दे रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार ने फुलवारी शरीफ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि इस युवक को पहचानें और तुरंत पुलिस को सूचना दें.

अजीत यादव की रिपोर्ट