पटना।

पटना से जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवक की जीरो माइल, संपतचक पटना–गया रोड पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब अजीत पटना से मोटरसाइकिल पर अपने छोटे भाई रजनीश कुमार के साथ लौट रहे थे। हादसे में बड़ा भाई अमन कुमार सिंह (राहुल कुमार सिंह के नाम से भी जाने जाते हैं), पचरुखिया गौरीचक थाना क्षेत्र के ऊष्फा बाली गांव निवासी अवधेश सिंह के बड़े बेटे, मौके पर ही मृत हो गए जबकि छोटा भाई रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और करीब एक घंटे तक हंगामा किया। भीड़ ने कई बसों और वाहनों के शीशे तोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने पटना–गया रोड पर देर रात तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर पुलिस की लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए।

स्थानीय लोगों और मृतक परिवार ने बताया कि अमन कुमार सिंह पटना में ‘आदित्य विजन’ में कार्यरत थे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए। घटना स्थल पर सूचना मिलने पर अगमकुआं थाना, जीरो माइल ट्रैफिक थाना और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। भीड़ ने पहले पहुंची 112 टीम को खदेड़ दिया। बाद में पटना सदर-2 डीएसपी रंजन कुमार सिंह और एसडीओ पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने बताया कि बस की पहचान कर ली गई है और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्थानीय लोग और परिजन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रॉन्ग साइड से बस व ट्रक चलाने वालों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, फरार बस चालक को गिरफ्तार किया जाए, मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और बैरिया–संपतचक–गया रोड पर स्थायी पुलिस प्वाइंट बनाया जाए। क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल कायम है और पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव