
फुलवारी शरीफ।
शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों तक शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा। राज्य के अलग–अलग जिलों से समर्थकों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
फुलवारी शरीफ के युवा समाजसेवी एवं लेट्स इंस्पायर बिहार पटना के पश्चिमी संयोजक विकास सैनी ने भी आईपीएस विकास वैभव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास वैभव युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और उनके प्रयासों से समाज में सकारात्मक सोच और उत्साह का प्रसार होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
