
बिहटा/पटना।
पटना में डिज़ाइन शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए फ़ुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (FDDI) पटना ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की डिज़ाइन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। 17 नवंबर 2025 को आयोजित इस ऑफ़लाइन प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के विभिन्न स्कूलों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना, डिज़ाइन क्षेत्र के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना और उन्हें उद्योग से जोड़ना था।

प्रतियोगिता में फ़ुटवियर, फ़ैशन प्रोडक्ट और ग्राफ़िक डिज़ाइन की विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों ने अपने अभिनव मॉडल और कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किए। ‘डिजिटल इंटरफेरेंस’ थीम पर समूह श्रेणी में डीएवी बिहटा के अनन्या, आस्था और प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘हर दिन समस्या का समाधान’ विषय में केन्द्रीय विद्यालय (एएफएस बिहटा) की सरिता पांडेय व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम रहीं, जबकि समूह में डीएवी बिहटा की आराध्या, अन्या और शिवांगी द्वितीय तथा आयुषी और कृति रानी तृतीय स्थान पर रहीं। ‘स्थानीय शिल्प’ श्रेणी में केन्द्रीय विद्यालय (एएफएस बिहटा) की खुशी कुमारी, हेली चंद्रा और सोनाक्षी कुमारी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार जीता।

कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर FDDI पटना के कार्यकारी निदेशक श्री नीरज कुमार ने संस्थान में संचालित कोर्सों तथा उद्योग में उनकी बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भविष्य के अवसरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ आगे भी आयोजित की जाएंगी ताकि उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिल सके। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसे प्रतिभागियों, शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों ने अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बताया।
ब्यूरो रिपोर्ट
