
धमदाहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्णिया नगर) के नगर शारीरिक प्रमुख नित्यम सनातनी (शीर्षीया, रूपौली) के चाचा का कैंसर से पीड़ित होने के कारण हाल ही में स्वर्गवास हो गया। शोक की इस घड़ी में धमदाहा खंड कार्यकारिणी के सभी अधिकारी पूर्णिया स्थित उनके निवास स्थान पर पहुँचे और परिवारजनों से भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें इस संकट से उबरने के लिए ढांढस बँधाया। श्रद्धांजलि देने वालों में धमदाहा खंड से संतोष चौधरी, अर्जुन साह, सत्यप्रकाश आर्या, आशीष चौधरी, विनय आर्या, गौरव, कुंवर जी, खंड संचालक ओम प्रकाश कुमार तथा खंड कार्यवाह हितेश गांधी उपस्थित रहे।
संतोष कुमार की रिपोर्ट
